Honor ने मार्केट में लेटेस्ट मोबाइल Honor 200 Lite 5G लॉन्च किया है जो कई फीचर्स के साथ आता है

Honor का यह मोबाइल “Honor 200 Lite” सीरीज Amazon पे लॉन्च हो चुकी है, जो कि एक 5G फोन है। इस सितंबर महीने में सभी मोबाइल ब्रांड अपने नए मोबाइल लॉन्च कर रहे हैं। इस रेस में ऑनर ने भी अपना Honor 200 Lite लॉन्च किया है जो अच्छी क्वालिटी और अच्छे लुक के साथ आता है।
Honor 200 Lite की फीचर और स्पेसिफिकेशन (honor 200 lite feature and specifications)
Camera
Honor 200 Lite में आपको 3 कैमरे मिलेंगे, main camera 108MP और ultrawide 8MP और depth camera 2MP और front camera 50MP का होगा।
आप इस से 4k वीडियो को 30fps में शूट कर सकते हैं।
Display
इसमें आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा वो भी 120Hz के साथ जो काफी स्मूथ और तेज चलेगा।और डिस्प्ले 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस तक जाता है। और यह डायनामिक आइलैंड के साथ आएगा और इसमें फ्लैट डिस्प्ले है।
Processor
इसमें MediaTek Dimension 6080MT प्रोसेसर लगा है। और इसमें सॉफ्टवेयर मैजिकोस8.0 है।
इसके साथ ही फोन वॉटरप्रूफ भी होगा जिसके लिए इसमें IP64 रेटिंग देखने को मिलेगी।
Build Quality
अगर हम बिल्ड क्वालिटी पर नजर डालें तो यह SGS Five-star Drop Resistance Certification unielding charm protection के साथ आएगा, जिससे फोन 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और गिरने पर आपके फोन को टूटने से बचाएगा।
Software and Updates
ये Android 14 के साथ आता है। और भविष्य में इसे 2 साल का अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
Price
Honor 200 Lite 5g price Starting from Rs
Related post